बलरामपुर. जिले के बलंगी पुलिस की टीम ने विस्फोटक के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. ट्रक समेत लगभग 33 लाख रुपए का विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया है. जगह-जगह बैरियर लगे होने के कारण पुलिस की चेकिंग के दौरान इसे जब्त किया गया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

बता दें कि, आरोपियों के पास से ट्रक में टाइगर एक्सप्लोसिव 120 बॉक्स, टाइगर पावर 90 और एक्सप्लोसिव 40 बॉक्स डीएफ इंडो कोड और डीएफ इंडो कोड 8 बॉक्स, 12000 मीटर वायर जिसकी कीमत लगभग 33 लाख 11 हजार रुपए है. आरोपियों का नाम सुरेश चंद और राजकुमार सेन है. दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं.

कहां से आया विस्फोटक

विस्फोटक से भरी ट्रक को दोनों व्यक्ति मध्यप्रदेश के रीवा से सीधी, सिंगरौली, सूरजपुर, कोरबा और रायगढ़ होते हुए जांजगीर-चांपा लेकर जा रहे थे. रूट चार्ट में जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से परिवहन करने के संबंध में अनुमति इनके पास बिल्कुल भी नहीं थी. उसके बावजूद वह इस रूट चार्ट का इस्तेमाल कर रहे थे, क्योंकि बलरामपुर जिला नक्सल प्रभावित है. पुलिस ने 4240 किलोग्राम जब्त किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें