रायपुर। एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण की जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट सीएम भूपेश बघेल के पास आ गई है. घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सीएम भूपेश ने कार्रवाई किये जाने का संकेत दिया है.
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि एक्सप्रेस वे की जांच हुई है उसकी रिपोर्ट मेरे पास आ गई है. रिपोर्ट अभी मैंने नहीं देखी है. देख कर ही कुछ बता पाऊंगा. इसमें जो गड़बड़ी है जिसमें जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि शिकायत की पहली जांच होगी उसके बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
अपने जयपुर दौरे पर सीएम ने कहा कि कल प्रतिभा पाटिल जी आयी थीं उनसे भी भेंट हुई. वहां के मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य से मुलाकात हुई. महाराष्ट्र के ताजा घटनाक्रम को लेकर चर्चा हुई है बहुत जल्दी महाराष्ट्र में चल रहे घटनाक्रम का समाधान निकलेगा.