सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक्सप्रेस वे और मेगा इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र में विकास की दो सौगात दी है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे के बनने से इस जनजातीय क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे ओर जो हमारे गरीब आदिवासी भी बहन मजदूरी करके जीवन यापन करते थे उन लोगों को रोजगार मिलेगा। सांसद ने कहा कि वह बहुत खुश है कि हमारे प्रधानमंत्री का जो सपना था वह पूरा हुआ। आज हमारा एक्स्प्रेस वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों हुआ। ये उन नेताओं के मुंह पर तमाचा था जो इन सभी योजनाओं का श्रेय लेने में लगे हैं

एनएचएआई के रविन्द्र गुप्ता और उनकी टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि रतलाम को इस एक्स्प्रेस वे के साथ साथ मेगा इंडस्ट्रियल पार्क भी मिला। मैंने इस इंडस्ट्रियल पार्क के लिए कई बार सदन में आवाज उठाई। मैंने प्रधानमंत्री, उद्योग मंत्री, कपड़ा मंत्री और गडकरी को चिट्ठी लिखी। मेरे प्रयासों का यह परिणाम हुआ कि रतलाम को एक मेगा इंडस्ट्रियल पार्क मिला। मुझे पूरा विश्वास है कि रतलाम के विकास को रफ्तार मिलेगी।

Read more- मंदसौर में बच्ची से दरिंदगी का मामला: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पीड़िता से की मुलाकात, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

मुंबई दिल्ली 8 लेन के मध्यप्रदेश के हिस्से सहित रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में वर्चुअली लोकार्पण किया। रतलाम में लोकार्पण समारोह को विधायक सभागृह में आयोजित लाइव कार्यक्रम में सेकड़ों लोगों ने देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना। कार्यकर्म में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, NHAI के आरओ रविन्द्र गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Read more- भोपाल गैस कांड: दोषी कंपनी के प्रतिनिधि पहली बार होंगे पेश, जिला अदालत का भेजा गया 7वां सम्मन तामील

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus