बेमेतरा. बीते जून महीने में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित नव संकल्प शिविर कांग्रेस नेता आपस में ही भीड़ गए थे, जिसके बाद काफी समझाने के बाद यह मामला शांत हुआ. इस मामले में कार्यक्रम में बाधा डालने वाले 6 नेताओं को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंशी पटेल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस का जवाब देने के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटी ने नियम के तहत 5 लोगों का निष्कासन रद्द कर दिया है. जिनका निष्कासन रद्द किया गया है उनमें-
- रितेश शर्मा (भद्रराली)
- देवेंद्र साहू (बदनारा)
- अरमान साहू (बदनारा)
- अमित जैन (नवागढ़)
- आरिफ बठिया (नांदघाट)
पटेल ने बताया कि 14 जून को जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नव संकल्प शिविर का आयोजन बेमेतरा स्कूल में किया गया था. कार्यक्रम में जितेंद्र साहू प्रदेश महामंत्री एवं बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भाषण दे रहे थे. इस दौरान कुछ साथियों ने कुटरचित ढंग से कार्यक्रम में बेवजह घुस कर चल रहे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किया. इन लोगों का नाम न कार्यक्रम की सूची में था और न ही इनके पास कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी पास था.
जिलाध्यक्ष के खिलाफ की थी नारेबाजी
कुछ साथियों ने ललित विश्वकर्मा जिला प्रभारी महामंत्री को धक्का देकर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया और कुर्सियों को तोड़ा, जिसका कुछ वीडियो भी बनाया गया है. संगठन एवं जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी और अपशब्दो का प्रयोग किया गया है. यह सब कांग्रेस की नीति एवं विचारधारा के विपरीत है. इसके चलते आरिफ बाटिया नांदघाट विधानसभा अध्यक्ष, अमित जैन नगर पंचायत नवागढ एल्डरमैन, देवेंद्र साहू नवागढ विधायक प्रतिनिधि, अरमान साहू जिला कांग्रेस सचिव, लाला कटारे नांदघाट विधानसभा अध्यक्ष, झम्मन बघेल पूर्व किसान कांग्रेस अध्यक्ष बेमेतरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
इसे भी पढ़ें :
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक