अलवर। यौन शोषण मामले में गिरफ्तार अलवर के फलाहारी बाबा उर्फ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल से ही कोर्ट में फलाहारी बाबा की पेशी हुई. जिसमें कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 16 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाने के आदेश दिए. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने ये आदेश जारी किए हैं.
दरअसल उसकी ज्यूडिशियल कस्टडी की अवधि 6 अक्टूबर को खत्म हो रही थी. जिस पर उसे कल कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही उसकी पेशी हुई. जस्टिस प्रवीण कुमार मिश्रा ने फलाहारी बाबा की न्यायिक अभिरक्षा 16 अक्टूबर तक बढ़ा दी.
फिलहाल फलाहारी बाबा अलवर जेल में बंद हैं. हम आपको बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने ही फलाहारी बाबा की करतूत का सबसे पहले खुलासा किया था. उस पर बिलासपुर की एक युवती के यौन शोषण का आरोप है.
बता दें कि इससे पहले जेल में बंद फलाहारी बाबा कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य की जमानत अर्जी सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी. वहीं एसीजेएम कोर्ट में भी उसकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.
बिलासपुर की युवती से यौन शोषण का आरोप
गौरतलब है कि बिलासपुर की रहने वाली युवती की ओर से महिला थाने में दी गई शिकायत पर अलवर के अरावली विहार थाने में 20 सितंबर को बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. युवती ने बाबा पर 7 अगस्त को कालाकुआं स्थित मधुसूदन सेवा आश्रम में यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने फलाहारी बाबा को 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था.