मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले के बीएड, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर छात्रों को जमकर लूटा जा रहा है. ये मामला दुर्ग के भारती ग्रुप ऑफ कॉलेजस का है. जहां डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी की छात्रा को शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर 50 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं. वहीं पीड़ित ने इस बात की शिकायत दुर्ग सांसद विजय बघेल से भी की है. छात्रा से पैसा मांगने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें व्यक्ति 50 हजार मांगते नजर आ रहा है.

बता दें कि भारती कॉलेज के छात्रों को अब शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर मोटी रकम चुकानी पड़ेगी, क्योंकि कॉलेज प्रबंधन ने अब शॉर्ट अटेंडेंस के लिए 50000 की रकम निर्धारित कर दी है. यानी आप साल भर कॉलेज नहीं आएंगे और 50000 जमा करेंगे तो भी आपको भारती कॉलेज में रेगुलर छात्र की डिग्री दी जाएगी.

दरअसल, दुर्ग के पूनम साहू ने अपनी पत्नी कविता साहू का दुर्ग के भारती कॉलेज में एडमिशन कराया था. इसके बाद पत्नी कविता साहू ने डी फार्मेसी की परीक्षा पास कर ली. अब पास करने के बाद जब दोनों मार्कशीट लेने के लिए के लिए पहुंचे तो वहां उन्हें 50000 की डिमांड शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर की गई. प्रबंधन ने कहा कि जब तक पैसे जमा नहीं होंगा, तब तक उन्हें उनका रिजल्ट नहीं दिया जाएगा. अब इस बात से परेशान दंपति कई महीनों से दर-दर भटक रहा है, लेकिन प्रबंधन द्वारा हर बार उससे पल्ला झाड़ लिया जा रहा था.

वहीं एक बार फिर जब उन्होंने मार्कशीट लेने की कोशिश की तो स्टाफ प्रभूजोत सिंह भोई ने कहा कि आपकी शॉर्ट अटेंडेंस को फीस बाकी है. उसके बिना मार्कशीट नहीं मिलेगा. वहीं पीड़िता का पति का कहना हैं कि हमने दो साल की फीस 62000 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से 1 लाख 24 हजार रुपए जमा कर दी थी और उनकी पत्नी कविता साहू को एग्जाम के लिए बैठने की प्रवेश पत्र दिया गया, लेकिन उसके बाद भी प्रबंधन ने मार्कशीट नहीं दिया.

कॉलेज के चक्कर लगाकर थक चुके पूनम साहू ने दुर्ग सांसद विजय बघेल के पास भी इसकी शिकायत की और अपने आप बीती सुनाई. वहीं प्रबंधन के लोगों ने मीडिया से भी बातचीत करने से मना कर दिया.

देखें वीडियो-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें