पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को बिहार के औरंगाबाद पहुंचे. यहां वे एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांंग्रेस की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. परिवारवाद पर तंज कसते हुए PM माेदी ने कहा कि परिवारवाद वाली पार्टी के लोग अब लोकसभा चुनाव भी लड़ने को तैयार नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार में NDA की शक्ति बढ़ने के बाद परिवाद की राजनीति हाशिये पर जाने लगी है. परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है कि मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है, लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम-काज का जिक्र करने की हिम्मत नहीं होती है.

PM मोदी ने कहा कि मैंने तो सुना है कि इनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, सब भाग रहे हैं. वह राज्यसभा की सीटें खोज रहे हैं. जनता साथ देने को तैयार नहीं है. यह है आपके साथ और आपके विश्वास की ताकत. उन्होंने कहा, मोदी इसी विश्वास के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद करने आया है.