Extra Marital Affairs: प्रतीक चौहान. आपने अक्सर सोशल मीडिया (Social media) और अपने आस-पास के किस्सों में ऐसा किस्सा जरूर सुना होगा कि प्रेमी की मोहब्बत में पागल हुई बच्चों की मां, पति को धोखा देकर महबूब संग भागी… ऐसे किस्से अब आम हो गए है.
पुलिस के पास भी ऐसी शिकायतें लेकर पति लगातार पहुंच रहे है कि उनकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर (Cheating spouse) है. लेकिन ज्यादातर मामलों में समाज में बदनामी के डर से ऐसे मामलों की एफआईआर दर्ज नहीं करवाई जाती है. गोरखपुर से भी ऐसे दो मामले सामने आए है. खोराबार थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति एमएमएमयूटी में कर्मचारी है. पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दूसरा मामला गुलरिहा थाना अंतर्गत एक गांव के युवक ने थाने में शिकायत देकर पत्नी के प्रेम संग में फरार होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है. पीड़ित पति ने पत्नी के फरार के बाद से वह लगातार परेशान होने के कारण वह वन स्टाप सेंटर की मदद से पत्नी के इस मामले से अवगत कराते हुए सहयोग की अपील कर रहा है.
बता दें, प्रेमी संग पत्नी के फरार होने की गुमशुदगी या अपहरण का मुकदमा पीड़ित पति दर्ज करवा रहे हैं. 2016 से इसकी संख्या बढती जा रही है. वर्ष 2016 में जहां 208 मामले सिर्फ गुमशुदगी के दर्ज कराई गई. वहीं, 2022-23 में 392 मामले दर्ज कराए गए है. आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 में 208, 2017-18 में 275, 2018-19 में 397, 2019-20 में 436, 2020-21 में 347, 2021-22 में 292 और 2022-23 में 392 मामले सामने आए है. (नोट: आंकड़े जिला प्रोबेशन कार्यालय के अनुसार 8 मार्च 2016 से 31 मार्च 2023 तक के हैं.)