प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए बिलासपुर जिले के कोटा टीम रवाना हो गई है. महली गांव को घटना कुंडा थाना का मामला है. दरअसल नाबालिग के पिता ने दो शादी किया है. एक पत्नी कुंडा थाना इलाके के महली गांव में रहती है.
वही दूसरी पत्नी बिलासपुर जिले के कोटा में रहती है. दूसरे पत्नी के लड़के जितेंद्र साहू ने पहले पत्नी की लड़की नाबालिग से अनाचार किया है. आरोपी जितेंद्र साहू शादी करने के लिए महली आया हुआ था और आरोपी जितेंद्र साहू रात में नाबालिग लड़की के यहाँ रुका हुआ था. रात में लड़की जब शौच करने निकली तो आरोपी जितेंद्र साहू ने लड़की के मुंह पर कपड़े डालकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. दो दिन से लगातार आरोपी जितेंद्र नाबालिग से अनाचार करता रहा. जब लड़की ने अपने परिजनों को बताने की बात आरोपी से कही तो जान से मारने को धमकी दी गई और बाद में शादी करने का झांसा भी दिया.
नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई तो मामला का खुलासा हुआ है. आरोपी जितेंद्र वापस महली पहुँचा तो नाबालिब लड़की ने आरोपी को गर्भवती होने की बात बताई. आरोपी जितेंद्र ने किसी दूसरे के साथ मुँह काला की है करके वापस कोटा चला गया. फिर लड़की के परिजनों ने आरोपी जितेंद्र के खिलाफ कुंडा थाना में 376 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोटा रवाना हो गई है. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
वही मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल मुलाहिजा कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. जिला अस्पताल में एक महिला डॉक्टर पदस्थ है ओ भी अस्पताल में नही है. 3 घंटे से नाबालिग और उसके परिजन इंतजार महिला डॉक्टर की इंतजार करते रहे. वही cs महिला डॉक्टर को 15 से 20 बार फोन से संपर्क किया गया तो महिला डॉक्टर ने फोन नही उठाई.