रायपुर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज योगी के उत्तर प्रदेश से बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. जिस वक्त सारा विश्व सत्य, अहिंसा और शांति के दूत महात्मा गांधी को उनके पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा था, उस वक्त देश की सबसे विवादास्पद संस्थाओं में से एक हिन्दु महासभा ने राष्ट्रपिता गांधी की पुण्यतिथि पर बेहद घृणित कार्य को अंजाम दिया. हिन्दू महासभा ने अलीगढ़ स्थित कार्यालय में फिर से महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने के उस सीन को वापस दोहराया.
दरअसल राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर हिन्दू महासभा के कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाई और उस हत्याकांड की छवि को फिर से ताजा कर दिया. हिन्दु महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पाण्डे ने एयर गन जैसी एक पिस्तौल से गांधी जी के पुतले पर गोली मारी. गोली मारने के बाद उनके पुतले से खून भी बहाया गया. हिन्दू महासभा ने इस घृणित कार्य को यहीं विराम नहीं दिया इसके बाद उन्होंने गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को माला पहनाई और गांधी की हत्या की खुशी मनाते हुए मिठाईयां भी बांटी.
गौरतलब है कि आज ही के दिन प्रार्थना करने जा रहे महात्मा गांधी की गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी .
आपको बता दें कि हिन्दू महासभा ने इस घृणित कार्य को उस वक्त अंजाम दिया जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नरेन्द्र मोदी शांति के दूत महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए थे.