Eye Care In Monsoon : मानसून में सिर्फ त्वचा या बालों से जुड़ी समस्याएं ही परेशान नहीं करती हैं.इस मौसम में आंखों से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं.मानसून में आंखों में बैक्टीरियल इंफेक्शन, एलर्जी, वायरस इंफेक्शन या कंजंक्टिवाइटिस होना बेहद आम है. इस मौसम में अधिकतर लोगों को आंखों पर खुजली और जलन से परेशान होना पड़ता है.
क्या है कंजंक्टिवाइटिस इंफेक्शन (Eye Care In Monsoon)
कंजंक्टिवाइटिस, एक तरह का आई इंफेक्शन है, जिसमें आंखें लाल हो जाती हैं. इतना ही नहीं, कंजंक्टिवाइटिस की वजह से आंखों में सूजन भी आ सकती है. यह आंख के सफेद भाग से लेकर, पलकों के अंतर वाली परत तक फैल सकती हैं. मानसून में कंजंक्टिवाइटिस की समस्या होना बेहद सामान्य है. इसकी वजह से आंखों में खुजली और इरिटेशन हो सकती है. यह एक से दूसरे व्यक्ति में फैल भी सकता है.लेकिन कुछ उपायों की मदद से इस समस्या से बचाव किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय.
कंजंक्टिवाइटिस इंफेक्शन से बचने के उपाय
हाथों को नियमित रूप से धोएं
मानसून में आंखों से जुड़ी समस्या कंजंक्टिवाइटिस से बचने के लिए नियमित रूप से हाथों को साफ करना बहुत जरूरी होता है.दरअसल, हम पूरे दिनभर पर अनगिनत सतहों पर हाथ रखते हैं. इनमें से कुछ जगहों पर कीटाणु भी हो सकते हैं. अगर ऐसे में आप अपने हाथों को सीधा आंखों पर लगाएंगे, तो इससे आंखों से का संक्रमण हो सकता है. इससे इंफेक्शन का जोखिम बढ़ सकता है. इसलिए आंखों को छूने से पहले हाथों को साबुन या हैंड सैनिटाइजर से जरूर साफ करें.
आंखों को धूल और धूप से बचाएं
कंजंक्टिवाइटिस से बचने के लिए आपको आंखों को धूल और धूप से बचाना बहुत जरूरी होता है.इसके लिए आप घर से बाहर निकलने पर चश्मा जरूर पहनें. इससे आंखों का धूल और धूप से बचाव होगा. साथ ही, आंखों को आराम देने के लिए पूरी नींद लें।
पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें
अगर आपके आस-पास या घर पर कोई कंजंक्टिवाइटिस या किसी अन्य संक्रमित बीमारी से पीड़ित हैं, तो उसके संपर्क में आने से बचें.साथ ही, उसकी निजी वस्तुओं जैसे तैलिया, चश्मा, तकिया या मेकअप आदि का इस्तेमाल न करें. इससे बैक्टीरिया आप तक भी फैल सकता है.
आंखों को मसलें नहीं
अगर आपको आंखों पर जलन या खुजली की समस्या हो रही है, तो आंखों को मसलने से बचें.इससे आंखें लाल नजर आ सकती है.साथ ही, खुजली और जलन की समस्या भी बढ़ सकती है. हालांकि, आंखों को रगड़ने से आपको जलन से राहत मिल सकती है.लेकिन, इससे बैक्टीरिया आंखों की गहराई तक जा सकते हैं और इंफेक्शन का जोखिम बढ़ सकता है. इसलिए आंखों को रगड़ने के बजाय, पानी से साफ करें.
आंखों को पानी से साफ करें
मानसून में बाहर से घर आते ही आपको सबसे पहले चेहरे और आंखों को अच्छी तरह साफ करना चाहिए.आप आंखों को साफ पानी से जरूर धोएं. इससे आंखों में गई गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है.इससे इंफेक्शन से भी बचाव होगा. साथ ही, आंखें स्वस्थ भी बनी रहेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक