![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुंबई के खार पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के चश्मदीद गवाह को धमकी दी गई है. पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और धमकी दी कि अगर आप 5 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो वे आपको भी बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पता नहीं चला कि फोन किसने किया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग या किसी अन्य आपराधिक समूह ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
Jharkhand Election 2024: CM हेमंत सोरेन का BJP पर बड़ा आरोप, कहा – हिंदू खतरे में नहीं है…
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर कोहत्या हो गई थी. वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के निर्मल नगर इलाके में स्थित दफ्तर से निकलते वक्त तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया है.
Maharashtra Election : उद्धव ठाकरे ने किए 5 वादे, बताया MVA की सरकार बनने पर क्या मिलेगा जनता को?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस मामले में सक्रिय हैं और 2 नवंबर को एक इंटरव्यू में कहा, ‘कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की है. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में कई आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. सरकार और गृह विभाग इस मामले की तह तक जाएंगे. इस मामले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी पर कड़ा ऐक्शन होगा.’
एकनाथ शिंदे ने BJP आलाकमान से की पार्टी नेताओं की शिकायत ,कहा -‘नेता गठबंधन धर्म का…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. 26 अक्टूबर को पंजाब के लुधियाना से 15वां आरोपी सुजीश सुशील सिंह गिरफ्तार किया गया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी पुलिस की जांच में शामिल है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बाबा सिद्दीकी पर हमला सलमान खान की मित्रता के कारण भी हुआ हो सकता है. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का कहना है कि उनके पिता गरीबों के हक की आवाज उठा रहे थे, इसलिए उनकी हत्या की गई.
जीशान ने बताया कि पिताजी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही सेट नैरेटिव था, जिसमें बिश्नोई गैंग को ले जाया गया था. उन्होंने मुंबई पुलिस से हर ओर से जांच करने की अपील की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक