रायपुर– छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि पहले चरण के निर्वाचन वाले बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए बसपा प्रत्याशी आयतु राम मंडावी ने पर्चा भरा. कांग्रेस उम्मीदवार दीपक कुमार बैज ने नामांकन दाखिल किया.

दूसरे चरण के लिए कांकेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बीरेश ठाकुर और बसपा प्रत्याशी सुबे सिंह ध्रुवा ने नामांकन जमा किए. महासमुंद लोकसभा से नेशनल डमोक्रेटिव पिपल्स फ्रंट के श्रीधर चंद्राकर तथा राजनांदगांव लोकसभा से ऑबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के शेखूराम वर्मा ने नामांकन भरा.

गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 18 मार्च से और दूसरे चरण के लिए 19 मार्च से जारी है. पहले चरण के लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च और दूसरे चरण के लिए 26 मार्च है.

उम्मीदवार शासकीय अवकाश को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को की जाएगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है.