लखनऊ. माफिया अतीक अहमद की पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की मददगार महिला का चेहरा बेनकाब हो गया है. प्रदेश पुलिस को मुंडी पासी की एक तस्वीर के हाथ लगी हैं. अब तक पुलिस के सामने सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि मुंडी पासी की कोई तस्वीर भी उपलब्ध नहीं थी. जिसके चलते पुलिस चाह कर भी उसको पकड़ नहीं पा रही थी.

बता दें कि अब उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को दो महिला बाहुबलियों की तलाश है. उमेश पाल हत्याकांड में इन दोनों महिलाओं की भूमिका के बारे में एसटीएफ को पता चला है. माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मददगार के तौर पर धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी को एसटीएफ तलाश रही है. मुंडी पासी भी लंबे समय से फरार है और पुलिस को उसकी तलाश रही है. अब पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले मुंडी पासी शाइस्ता के साथ खुलेआम घूमती रही है.

इसे भी पढ़ें – Guddu Muslim को लेकर बड़ा खुलासा : उमेश पाल हत्याकांड के लिए यहां से मंगाए थे हथियार, जानिए कहां है गुड्डू मुस्लिम

गौरतलब हैं कि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता अबतक फरार हैं. पुलिस के पास गुड्डू मुस्लिम और अतीक की बेगम का कोई सुराग नहीं हैं. शूटआउट को 2 माह से अधिक का समय बीत गया हैं. अभी तक पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की कोई हवा नहीं लगी हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक