वाशिंगटन। सोशल मीडिया कंपनी facebook अब meta के नाम से जानी जाएगी. फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार ऑकलैंड में आयोजित कंपनी के सालाना कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की. इसके साथ ही एक दिसंबर से स्टाक एक्सचेंज में फेसबुक का सिंबर FB की बजाए MVRS होगा.
मार्क जुकरबर्ग ने इस अवसर पर फेसबुक से मेटा नाम किए जाने की वजह बताते हुए कहा कि भविष्य के वर्चुअल रियालिटी विजन को हासिल करने के लिए हम खुद की ब्रांडिंग कर रहे है. अब हमारे लिए फेसबुक फर्स्ट की जगह मेटावर्स फर्स्ट होगा. इसके पहले जुकरबर्ग ने जुलाई में अर्निंग कॉल में कहा था कि कंपनी का भविष्य ‘मेटावर्स’ में है. फेसबुक जो लक्ष्य बना रहा है, वह एक अल्फाबेट इंक (गूगल) जैसी होल्डिंग कंपनी है – जो कि एक संगठन के तहत इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओकुलस और मैसेंजर जैसे कई सोशल नेटवर्किंग एप में से एक है.
इसे भी पढ़ें : मॉडल ने ऐसी जगह कराया फोटो शूट, भड़क उठे यूजर्स, रिमूव करना पड़ा अपना अकाउंट
बताते चलें कि मेटावर्स (metaverse) -एक नई ऑनलाइन दुनिया है जहां लोग मौजूद हैं, और शेयर्ड वर्चुअल स्पेस में संवाद करते हैं. फेसबुक ने वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) में भारी निवेश किया है, और अपने लगभग तीन अरब यूजर्स को कई डिवाइसेस और ऐप्स के माध्यम से जोड़ने का इरादा रखता है.
Read more : CM Baghel Slams Modi Government Over Note Ban, GST Rollout
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक