टेक्नो डेस्क. फेसबुक जल्द से जल्द अपना एक इंटरनेट सैटेलाइट शुरू करने की सोच रही है. वायर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक अपनी खुद की सैटेलाइट, एथेना को 2019 तक लॉन्च कर सकती है. फेसबुक ने प्वाइंट व्यू टेक एलएलसी नाम के तहत यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (एफसीसी) के साथ दायर एक आवेदन में कहा है कि यह ब्रॉडबैंड परियोजना पूरी तरह से उन क्षेत्रों और लोगों को समर्पित है जहां तक फेसबुक की अबतक पहुंच नहीं थी.

इंटरनेट की सेवा को दूर-सुदूर के इलाकों तक पहुंचाने का यह सपना देखने वाली फेसबुक इकलौती कंपनी नहीं है. एलन मस्क की स्पेशx और सॉफ्टबैंक की वनवेब भी ऐसा ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की सोच रही है.

फेसबुक ने अपने ब्रॉडबैंड प्रोजेक्ट एथेना के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि हालांकि अभी हमारे पास प्रोजेक्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं है पर हमें भरोसा है कि सैटेलाइट टेक्नोलॉजी से ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी आसानी से पहुंच जाएगी.

वहीं अरबों लोगों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ने का सपना देखने वाली फेसबुक के पिछले दो प्रोजेक्ट, जो उसने 2014 और 2017 में शुरू की थी, फेल हो गए हैं. जिसके बाद वह इस नए प्रोजेक्ट को लेकर खासा उत्साहित है.