नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ने अपनी भारत यात्रा को लेकर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. ट्रंप ने अपने ट्वीट में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को कोट किया है. उन्होंने लिखा है कि हाल ही में जुकरबर्ग ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक में नवंर वन हैं. जबकि दूसरे स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं (Narendra Modi) . हालांकि ट्रंप के इस दावे पर आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. रिपोर्ट में मोदी के फॉलोवर्स की संख्या ट्रंप से अधिक बताई गई है. ट्रंप ने कहा कि भारत यात्रा को लेकर वह काफी उत्साहित हैं और उसका इंतजार कर रहे हैं.
यहां क्लिक कर जा सकते है सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज में
https://www.facebook.com/narendramodi/
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक फॉलोइंग का हवाला देते हुए कहा कि ‘1.5 अरब भारतीय लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनसंख्या की वजह से फेसबुक पर बढ़त हासिल है. हालांकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत की आबादी 1.3 अरब है.
जबकि गुरुवार को फेसबुक पेज पर आंकड़ा मिला है कि नरेंद्र मोदी को फेसबुक पर चार करोड़ 40 लाख लोग फॉलो करते हैं, वहीं ट्रंप को दो करोड़ 70 लाख लोग फॉलो करते हैं जबकि अमेरिका की कुल जनसंख्या 32 करोड़ 50 लाख है.