नई दिल्लीः आज हर युवा और बुजुर्गों के पास अपने-अपने फेसबुक अकाउंट्स है. यही कारण है कि अपने यूजर्स के लिए Facebook थोड़े-थोड़े दिनों में नए फीचर्स लाता है, जिससे अकाउंट धारकों का क्रेज बना रहे.

 अब फेसबुक जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाने वाली है. इस फीचर के मुताबिक अब यूजर्स को जितनी भी सोशल साइट पर पेड न्यूज डाली जाएंगी, उनका सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को अपने पेवॉल पर नहीं जाना होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे न्यूज पब्लिशर्स को काफी फायदा होने की उम्मीद है.

इसके अलावा फेसबुक अपने कमेंट सेक्शन के लिए कॉफी पॉपूलर है. लोग पोस्ट के जरिए अपना आइडिया शेयर करते हैं, जिस पर कमेंट के जरिए लोगों के बीच इंटरेक्टशन भी बढ़ता है. लेकिन, कई बार पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में गलत तरीके से भी कमेंट करने लगते हैं. इसमें गलत भाषा का भी इस्तेमाल ज्यादातर किया जाता है. साथ ही लोग इसे बहस करने की जगह समझ लेते हैं. ऐसे में अगर आप चाहतें है कि जिन लोगों को आप पसंद नहीं करते, वो आपको कमेंट न कर पाएं, तो ये बड़ी आसानी से हो सकता है. इस तरह से आप ट्रोल्स करने वाले या फिर बेवजह की बहस से बच सकते हैं. हालांकि इसके लिए फेसबुक पर कोई डेडिकेटेड फीचर नहीं है, लेकिन कुछ ट्रिक्स के जरिए ऐसा किया जा सकता हैं.

फेसबुक पोस्ट पर कमेंट का रिप्लाई करने से किसी को रोकना चाहते हैं, तो यह आसान है. इसके लिए या तो आप अपने कमेंट्स को हाइड कर सकते हैं या फिर दूसरों के कमेंट्स को भी एक साथ हाइड किया जा सकता है.

इतना ही नहीं अगर आपको अपने फेसबुक पोस्ट पर किसी का कमेंट पसंद नहीं आ रहा है, तो उसे भी हाइड किया जा सकता है. इसके बाद फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों को वह कमेंट नहीं दिखाई देगा. इसके लिए आपको फेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद कमेंट पर कुछ देर प्रेस कर क रखें. यहां पर आपको हाइड कमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. अब आपको उस पर क्लिक करना है. इसके बाद वह कमेंट हाइड हो जाएगा. अगर आप चाहते हैं कि वह कमेंट फिर से दिखाई दे, तो आपको फिर से उस कमेंट पर कुछ देर टैप कर रखना होगा, फिर अनहाइड ऑप्शन को चुनना होगा.