Maha Kumbh 2025. महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. तैयारियां पूरी की जा रही हैं. मेले में 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. देश-विदेश से लोगों के पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज आने की संभावना है. ऐसे में इन श्रद्धालुओं की रहने, खान-पान, स्वास्थ्य, सुरक्षा, जैसी तमाम व्यवस्था होना भी लाजमी है. इसे देखते हुए योगी सरकार ने यहां आने वाले हर एक श्रद्धालु के लिए छोटी से लेकर बड़ी जरुरतों का ख्याल रखते हुए सारी व्यवस्थाएं की है. आइए एक नजर इन व्यवस्थाओं पर डालते हैं.

महाकुंभ 2025 के लिए सरकार ने यहां आने वाले लोगों के लिए अच्छा इंतजाम किया है. जिससे कि किसी भी साधु-संत, श्रद्धालु या पर्यटक को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इन व्यवस्थाओं में रहने, खाने, पीने, बिजली, सड़क, पुल, शौचालय, साफ-सफाई शामिल है. जिसमें सरकार ने-

इसे भी पढ़ें : Indian Railway का महाकुंभ पर बड़ा फैसला, यूपी के इन 6 जिलों की रूटों पर बनेगा रिंग रेल, चलेंगी 3000 विशेष ट्रेनें

  • श्रद्धालुओं के रहने के लिए 1 लाख 50 हजार टेंट बनवाए हैं.
  • पूरे मेला परिक्षेत्र में 69 हजार एलईडी लाइट और सोलर हाईब्रिड स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं.
  • 400 से ज्यादा केएमएस टेम्प्रेरी रोड और चेकर्स प्लेट्स बिछाए गए हैं.
  • 300 प्लाटून ब्रिज बनाए गए हैं.
  • 1 लाख 50 हजार शौचालय बनाए गए हैं.
  • मेला परिसर में 25 हजार डस्टबिन लगाए गए हैं.
  • 15000 सफाईकर्मी और गंगा सेवा दूतों की तैनाती की गई है.
  • 160 वेस्ट मैनेजमेंट गाड़ियां भी लगाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें : ऐसे दिव्य और दुर्लभ दर्शन केवल महाकुंभ 2025 में ही मिलते हैं… देखिए मेला परिक्षेत्र की सुंदर और मनमोहक तस्वीरें

श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी डबल डेकर बस

इसी क्रम में परिवहन सेवा को ध्यान में रखते हुए बसों की भी व्यवस्था की गई हैं. जिसमें पहली बार प्रयागराज और महाकुम्भ नगर में डबल डेकर ई बसें भी फर्राटा भरेंगी. ये बसें भगवा रंग की होगी. जिसमें त्रेता युग की कलाकृतियों में उकेरी गई है. साथ ही इसमें दो फ्लोर होंगे निचले तल में 30 यात्री और ऊपरी तल में 36 यात्रियों की बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा बस में 4 सीसीटीवी कैमरे और एक पीछे कैमरा लगाया जाएगा. साथ ही आपात स्थिति में बस की हर सीट पर पैनिक बटन मौजूद रहेगा.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज पहुंचने रेलवे स्टेशनों में की गई ये व्यवस्था, मेला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए तैयार होगा स्वागत शिविर

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में बेफ्रिक होकर आइए… श्रद्धालुओं को रास्ते को लेकर नहीं होगी कोई दिक्कत, VIDEO मैप के जरिए बताया गया कौन सा रास्ता कहां से कहां जा रहा

अब मेले में कोई नहीं बिछड़ेगा

मेले में घूमने के दौरान कोई किसी से बिछड़ ना जाए इसके लिए भी सरकार ने बंदोबस्त कर रखा है. यदि कोई अपनों से बिछड़ता है तो वह ‘खोया-पाया केंद्र’ में जाकर पूरी जानकारी दे सकता है. जहां पर मौजूद अधिकारी उससे मिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके अलावा मेले में भूले-भटके लोगों के लिए भी शिविर लगाया जाता है. खोया-पाया केंद्र महाकुंभ मेले में प्रवेश करते ही परेड ग्राउंड के पास होता है. यदि आप खो जाते हैं तो इन खोया-पाया केंद्रों पर जाकर अपनों की जानकारी दे सकते हैं. यहां 24 घंटें अनाउंसमेंट होता रहता है. इन केंद्रों से खोए हुए व्यक्ति को जल्दी से उनके परिवार से मिलाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लग्जरी ‘सुपर डीलक्स’ और ‘विला टेंट हाउस’ बनकर तैयार, जानिए किराया और कब-कैसे बुक करें ?

IRCTC भी सुविधा देने में तत्पर

इसी क्रम में भारतीय रेलवे भी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधा देने का प्रबंध कर रहा है. भारतीय रेलवे महाकुम्भ में लगभग 3000 मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ 1 लाख से ज्यादा यात्रियों के ठहरने के लिए आश्रय स्थल की व्यवस्था कर रहा है. वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलवे की पर्यटन और आतिथ्य शाखा आईआरसीटीसी की ओर से महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम के पास टेंट सिटी, महाकुम्भ ग्राम बनकर तैयार है. आईआरसीटीसी के महाकुम्भ ग्राम में पर्यटकों को रहने, खान-पान की विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ चिकित्सा और सुरक्षा सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें : कोई भूखा नहीं रहेगा : महाकुंभ में बरसेगी मां अन्नपूर्णा की कृपा, आयोजन के दौरान होगी भोजन की व्यवस्था, हर एक श्रद्धालु को मिलेगा प्रसाद

रेलवे स्टेशन में भी की गई व्यवस्था

इसके अलावा प्रयागराज पहुंचने या प्रयागराज रेलवे स्टेशन से जाने के लिए भी स्टेशन पर व्यवस्था की गई है. इसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन फाफामऊ स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेन लखनऊ के लिए प्लेटफॉर्म एक से चलाएगा. वहीं प्रयागराज जंक्शन से 4 नम्बर प्लेटफॉर्म से ट्रेन मिलेंगी. इसके अलावा सभी स्टेशनों पर सहयोग काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, खोया पाया काउंटर, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, डिजिटल लॉकर, अमानती घर, मोबाइल चार्जिंग, की ओस्क, एटीएम, एसी वेटिंग रूम, बेबी फीडिंग रूम इत्यादि की सुविधा दी जाएगी.