पुष्कर। राजस्थान के विश्व-प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में रविवार रात से वायरल हो रहा 21 करोड़ का भैंसा मर गया वाला वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला। सोमवार सुबह 10 बजे पशुपालन विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि मेले में एक भी पशु की मौत नहीं हुई है। जिस भैंसे की बात हो रही है, उसका नाम ‘अनमोल’ है और वह अपने मालिक हरियाणा के फतेहाबाद निवासी राकेश चौधरी के साथ बिल्कुल स्वस्थ खड़ा हैं।

क्या है सच?
- वायरल वीडियो पिछले साल हरियाणा के एक फार्म का है, जिसमें एक मुर्रा नस्ल का भैंसा बीमारी से मरा था।
- किसी शरारती तत्व ने पुराना वीडियो एडिट कर पुष्कर मेले का लोगो चिपका दिया।
- वीडियो में दिख रहा पशु ‘अनमोल’ नहीं, बल्कि हरियाणा का ‘सुल्तान’ था।
मेला प्रशासन की तुरंत कार्रवाई
मेला अधिकारी डॉ. सुमित धींगरा ने बताया, हमारे पास 3 स्थायी पशु चिकित्सालय, 1 ब्लॉक ऑफिस और 2 मोबाइल यूनिट 24×7 काम कर रही हैं। हर पशु को RFID टैग के साथ 5-स्तरीय हेल्थ सर्टिफिकेट मिलता है। ‘अनमोल’ का सुबह 8 बजे चेकअप हुआ; उसका हार्ट रेट 46, तापमान 101.4°F-सब नॉर्मल।
ये हैं ‘अनमोल’ की हकीकत
- नस्ल: मुर्रा (100% पंजाब लाइन)
- वजन: 1,180 किलो
- ऊंचाई: 5 फीट 9 इंच
- मालिक: राकेश चौधरी (हरियाणा)
- कीमत: 21.5 करोड़ (बीमा मूल्य)
- खासियत: 32 लीटर दूध/दिन, 7 बार चैंपियन
पढ़ें ये खबरें
- जबलपुर में ‘जीवन उत्कर्ष महोत्सव’ का भव्य शुभारंभ: संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- सामाजिक जुड़ाव भारत के अलावा किसी दूसरे देश के पास नहीं
- खरीफ 2025: किसानों के लिए यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित, उर्वरक विभाग की समयबद्ध योजना और समन्वय से संभव हुआ कार्य
- CG Rajyotsav 2025: नवा रायपुर में होगा भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का एयर शो, शासन ने की निःशुल्क बस सुविधा की विशेष व्यवस्था, इन 6 जगहों पर रहेगी उपलब्ध
- हादसा नहीं, साजिश थी जुबिन गर्ग की मौत- असम के सीएम हिमांता का सनसनीखेज दावा; 8 दिसंबर तक जांच अजेंसी को चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश
- पेंशनरों के लिए Good News ! पंजाब सरकार ने किया पेंशन सेवा पोर्टल लॉन्च
