पुष्कर। राजस्थान के विश्व-प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में रविवार रात से वायरल हो रहा 21 करोड़ का भैंसा मर गया वाला वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला। सोमवार सुबह 10 बजे पशुपालन विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि मेले में एक भी पशु की मौत नहीं हुई है। जिस भैंसे की बात हो रही है, उसका नाम ‘अनमोल’ है और वह अपने मालिक हरियाणा के फतेहाबाद निवासी राकेश चौधरी के साथ बिल्कुल स्वस्थ खड़ा हैं।

क्या है सच?
- वायरल वीडियो पिछले साल हरियाणा के एक फार्म का है, जिसमें एक मुर्रा नस्ल का भैंसा बीमारी से मरा था।
- किसी शरारती तत्व ने पुराना वीडियो एडिट कर पुष्कर मेले का लोगो चिपका दिया।
- वीडियो में दिख रहा पशु ‘अनमोल’ नहीं, बल्कि हरियाणा का ‘सुल्तान’ था।
मेला प्रशासन की तुरंत कार्रवाई
मेला अधिकारी डॉ. सुमित धींगरा ने बताया, हमारे पास 3 स्थायी पशु चिकित्सालय, 1 ब्लॉक ऑफिस और 2 मोबाइल यूनिट 24×7 काम कर रही हैं। हर पशु को RFID टैग के साथ 5-स्तरीय हेल्थ सर्टिफिकेट मिलता है। ‘अनमोल’ का सुबह 8 बजे चेकअप हुआ; उसका हार्ट रेट 46, तापमान 101.4°F-सब नॉर्मल।
ये हैं ‘अनमोल’ की हकीकत
- नस्ल: मुर्रा (100% पंजाब लाइन)
- वजन: 1,180 किलो
- ऊंचाई: 5 फीट 9 इंच
- मालिक: राकेश चौधरी (हरियाणा)
- कीमत: 21.5 करोड़ (बीमा मूल्य)
- खासियत: 32 लीटर दूध/दिन, 7 बार चैंपियन
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

