MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर 7 रुपये का सिक्का जारी होने की खबर सच या है झूठ? सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ी हुई है. जानिए क्या सचमुच सरकार ने इस सबंध में कोई ऐलान किया है?

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट को आगे लेने में इस दिग्गज ने अहम रोल अदा किया. वो इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीन खिताब जीते हैं. भले ही धोनी ने साल 2019 में संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बावजूद उनकी लोकप्रियता बरकरार है. आईपीएल 2025 में वो एक बार फिर येलो जर्सी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाते दिखेंगे. हाल ही में धोनी के नाम पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसने फैंस को चौंका दिया है.

7 रुपये के सिक्के का दावा है फर्जी

सोशल मीडिया पर अफवाह फैली है कि भारत सरकार धोनी के नाम पर 7 रुपये का सिक्का जारी कर रही है, जिसमें उनकी तस्वीर छपी होगी, लेकिन सच्चाई यह है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक में पाया गया है कि यह खबर फर्जी है.

PIB ने अपने आधिकारिक हैंडल पर बताया कि आर्थिक मामलों के विभाग ने ऐसा कोई सिक्का जारी करने का ऐलान नहीं किया है और न ही भविष्य में ऐसा कोई विचार है. इतना ही नहीं PIB ने ये भी साफ किया कि 7 रुपये के सिक्के की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह भी नकली है. सरकार ने धोनी के नाम पर ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है.

किस क्रिकेटर के नाम पर जारी हुआ है नोट?

महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर 7 रुपए के सिक्का का दावा फर्जी निकला. लेकिन एक ऐसा भी क्रिकेटर है, जिसकी तस्वीर असल में नोट पर छपी है. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फ्रैंक वॉरेल के नाम पर एक नोट जारी हुआ ह.  फ्रैंक वॉरेल वेस्टइंडीज के पहले अश्वेत कप्तान थे. बारबाडोस की मुद्रा में वॉरेल की तस्वीर 5 डॉलर के नोट पर छपी है. वॉरेल ने वेस्टइंडीज को एकजुट कर टीम बनाई थी और 51 टेस्ट मैचों में 3860 रन बनाए थे.

महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

महेंद्र सिंह धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 1 डबल सेंचुरी है. 350 वनडे में उनके नाम 50.58 की औसत से 10773 रन हैं, जिसमें 10 शतक और 73 फिफ्टी हैं. टी20 के 98 मैचों में वो 37.6 की औसत से 1617 रन किए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H