रायपुर. बालको द्वारा स्थापित वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन को राज्य शासन ने तगड़ा झटका दिया है.रमन कैबिनेट की बैठक में आज इस फाउंडेशन को नया रायपुर में आवंटित की गई जमीन का आवंटन निरस्त करने का फैसला लिया गया है.साथ ही आवंटित जमीन पर निर्माणकार्य नहीं कराने पर जुर्माना भी लगाया गया है.अब 34 करोड़ 30 लाख रूपये के पेनाल्टी के बाद ही बालको को भूमि आवंटित किया जायेगा.
गौरतलब है कि राज्य शासन ने नया रायपुर में कैंसर हॉस्पीटल शुरु करने के लिये बालको को एक रुपये की वार्षिक लीज पर 15 एकड़ जमीन आवंटित किया था,लेकिन जमीन आवंटन के सात साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी यहां पर निर्माणकार्य नहीं हो पाया है.एम ओ यू की शर्तों के उल्लंघन के आधार पर सरकार ने बाल्को के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की है.सरकार और फाउंडेशन के बीच 2009 में ओएमयू हुआ था.