हेमंत शर्मा, इंदौर। पांच राज्यों की पुलिस की नाक में दम करने वाला 12 वीं पास नकली टीटीई (TTE) रेलवे पुलिस(Railway police) के हत्थे चढ़ गया। टिकिट बुक (booking tickets) करवाने के नाम पर यात्रियों का मोबाइल (Mobile) लेकर रफूचक्कर हो जाता था। धोखाधड़ी (Fraud) के पैसों को फाइव स्टार होटल (Five star hotal) में प्रेमिका (Lover) के साथ अय्याशी में उड़ाता था।
दरअसल रेलवे जीआरपी पुलिस ने प्रशांत पांडा निवासी बेंगलोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रशांत नकली टीटीई (TTE) बनकर रेलवे का टिकट बुक करने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर मोबाइल और एटीएम (ATM Card) लेकर रफूचक्कर हो जाता था। रेलवे एसपी (Railway SP) निवेदिता गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने 3 फरवरी 2023 को उज्जैन रेलवे स्टेशन (Ujjain railway station) के प्लेटफार्म नंबर एक पर फरियादी प्रियंका मीणा को टिकट बुक करने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। फरियादियों ने जीआरपी पुलिस को बताया टीटी के ड्रेस में एक व्यक्ति उनका मोबाइल और एटीएम लेकर गायब हो गया है।
आरोपी ने एटीएम से 11 हजार रुपए भी निकाल लिए। आरोपी की 5 राज्यों की पुलिस को परेशान थी। अलग-अलग राज्यों में आरोपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर टीटी बनकर कर मोबाइल और एटीएम चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी के जप्त मोबाइल में 79 मोबाइल ओएलएक्स पर बेचने के लिए अपलोड किए थे। उसमें से 20 से ज्यादा मोबाइल आरोपी ओएलएक्स (OLX) पर बेच चुका है। उसके अलावा नगदी में भी उसने बाकी के मोबाइल बेचना कबूल किया है। आरोपी ने 12 वीं पास और इंग्लिश बोलने में एक्सपर्ट है।
लोग उसकी अंग्रेजी की बातों में आकर उसकी ठगी का शिकार हो जाते थे। रेलवे पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख 53 हजार रुपए का मोबाइल जप्त किया हैं। फिलहाल आरोपी ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी की प्रेमिका पर भी मामला दर्ज किया है। आरोपी की प्रेमिका ठगी के मोबाइल और पैसों का इस्तेमाल करती थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक