संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के शमशाबाद थाने में एक युवक द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम पर टि्वटर में फर्जी अकाउंट बनाकर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक अपने आपको को एक छात्र संगठन का स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताकर अड़ीबाजी करता है। युवक की इस हरकत से परेशान बीजेपी और एबीवीपी ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों लोगों ने बरखेड़ा जागीर निवासी राजकुमार विश्वकर्मा के खिलाफ ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि राजकुमार एक छात्र संगठन चलाता है और अपने आपको उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताता है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टि्वटर अकाउंट को एडिट कर खुद के नाम लिखकर लोगों को डराता है।

लोगों से अड़ीबाजी कर पैसे ऐंठता है। एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को साथ लेकर आए दिन सरकारी व अशासकीय स्कूलों के खिलाफ ज्ञापन देता है। भाजपा संगठन के लोगों को इस बात की जानकारी लगने पर राजकुमार व उसके पीछे ठगी का काम कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान राजकुमार मंडल अध्यक्ष भाजपा, शेरसिंह चौहान उपाध्यक्ष समेत अन्य ने थाना प्रभारी गिरीश दुबे को शिकायत पत्र सौंपा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus