आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा के नेशनल हाईवे का इलाका रविवार को एक बार फिर से खौफ़जदा हो गया। रविवार को नेशनल हाइवे-137 हनुमना- शाहपुर के बीच फिर से नकली बम प्लांट किया हुआ मिला। यह 15 दिन में पाचवीं बार है, जब नेशनल हाइवे-137 पर नकली बम प्लांट कर दहशत फैलाने की कोशिश हुई है। वहीं सभी मामलों में पुलिस खाली हाथ है। एक भी मामले में पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 

इसे भी पढ़ेः शिवराज के मंत्री का ‘नायक’ अंदाजः मोबाइल स्पीकर पर रखकर अधिकारियों से बात कर जनता की समस्याओं का किया निराकरण, देखिए VIDEO 

हैरत की बात यह है कि पुलिस ने बदमाशों पर 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। खुद पुलिस रातभर हाईवे पर पैट्रोलिंग करती रही। बावजूद इसके अपराधी बम रखकर रफ़ूचक्कर हो गए।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: बीजेपी नेत्री के गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत, कई कुओं में भरी हुई है गायों की लाशें, VIDEO आपको विचलित सकती है 
रीवा में अब बम मिलना आम बात हो चुकी है। दहशतगर्द पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। हाइवे पर सिलसिलेवार लगातार बम मिले रहे है। लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस के साथ ही ख़ुफ़िया एजेंसी को लगा काम कर रही है। पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। बावजूद इसके दहशतगर्द एक कदम आगे है।

इसे भी पढ़ेः बीजेपी नेत्री के गौशाला में सैकड़ों गायों की लाशें मिलने पर बड़ा खुलासा, चूने का पानी पिलाकर गायों को मारा जा रहा था, संचालक खिलाफ दर्ज होगी FIR 

बीते दिन मऊगंज में डमी बम मिलने के बाद पुलिस और भी सख्त हो चुकी है। इस इलाके में लगातार पुलिस का पहरा है। ख़ुफ़िया टीमें काम कर रही है। रातभर पुलिस की हाईवे में पेट्रोलिंग लगाई गई है। बावजूद इसके नेशनल हाईवे 135 हनुमना-शाहपुर के पास बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके से डमी बम की डिवाइस को बरामद कर जब्त कर लिया है। यह डमी बम भी पूर्व में मिले डिवाइस की तरह ही था। पुलिस मान रही है कि दबाव के चलते डिवाइस को अधूरे में फेंक दी गई है। हनुमना एमपी का आखिरी इलाका है। यहां से यूपी का मिर्जापुर जिला मात्रा 25 किलोमीटर दूर है। डमी बम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को धमकी मिलने से एमपी और यूपी पुलिस सक्रिय है। गौरलतब है की हाईवे में 15 दिन के अंदर यह पांचवा बम है।

इसे भी पढ़ेः गर्लफ्रेंड की बेवफाई ने ली ASI की जानः महिला दोस्त की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 15 दिन पहले खाया था जहर, भोपाल में इलाज के दौरान हुई मौत 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus