अलवर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा (CET) में शनिवार को प्रथम पारी की परीक्षा में गौरी देवी महिला महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र पर एक फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। आरोपी श्रीराम विश्नोई बाड़मेर के राणासर का निवासी है। वह दौसा जिले के सिकराय निवासी अभ्यर्थी अवरेन्द्र सिंह खटाना की जगह परीक्षा देने पंहुचा था। इस दौरान हस्ताक्षर में अंतर आने पर फोटो से मिलान किया तो ओरोपी का झूठ सामने आ गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह ने बताया कि गौरी देवी महिला महाविद्यालय केन्द्र पर कक्ष संख्या 6 में अवरेन्द्र सिंह खटाना पुत्र पप्पूराम खटाना निवासी गुर्जर सिमला पोस्ट कारोडी तहसील सिकराय जिला दौसा के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी श्रीराम पुत्र रुगनाथ राम निवासी, राणासर कला तहसील धोरीमन्ना जिला बाड़मेर परीक्षा दे रहा था। इस दौरान परीक्षा हॉल में वीक्षक राजू यादव एवं सुमन कुमारी द्वारा परीक्षार्थी की आईडी मिलान करते समय वास्तविक परीक्षार्थी से हस्ताक्षर मिलान नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 11 जनवरी तक पीसी रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले में इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है।

रविवार को भी हुई परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी परीक्षार्थियों की भीड़ रही। रविवार को समान पात्रता परीक्षा जिले के 96 केन्द्रों पर हुई। परीक्षा की प्रथम पारी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रही, इसमें कुल 27 हजार 216 अभ्यर्थी उपस्थित होने थे, लेकिन 20 हजार 162 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रथम पारी में 7 हजार 54 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पारी में कुल 74.08 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक चली। परीक्षा में 27 हजार 149 अभ्यर्थियों बैठने थे लेकिन द्वितीय पारी में 21 हजार 80 अभ्यर्थी ही बैठे पाए। इसमें 6 हजार 69 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पारी में 77.65 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी।