नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के बवाना में नकली जीरा बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश किया है. यह नकली जीरा सूखे घास, पत्थर के दाने और एक खास सीरे के इस्तेमाल से बनाया जाता था. जब ये सच्चाई सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने पूंठखुर्द स्थित फैक्टरी से सरगना और वहां काम कर रहे चार मजदूरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फैक्टरी से करीब 20 हजार किलो नकली जीरा और 8 हजार 75 किलो कच्चा पदार्थ बरामद किया है.

पुलिस ने नकली जीरा की फैक्ट्री में जिस वक्त छापा मारा उस दौरान तैयार जीरे को आगे भेजे जाने की भी पूरी तैयारी हो गई थी. तैयार नकली जीरे को उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई दूसरे राज्यों में भेजा जाना था. जीरा बनाने का सामान भी राजस्थान से ही दिल्ली आया था. उसमें पीसा हुआ पत्थर, खास किस्म की घास और एक सीरा मिला है. सीरे में से ही जीरे की महक आ रही थी.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोग इस नकली जीरे को महज 20 रुपए किलो के हिसाब से दुकानदारों को बेचते थे, जबकि असली जीरे का भाव करीब 300 रुपए किलो है. ये लोग अगस्त महीने से इस फैक्ट्री को चला रहे थे, अब पुलिस इनसे ये पता लगा रही है कि ये लोग किन दुकानदारों को ये जीरा बेचते थे. पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.