सूरत. शहर में दीपावली से पहले नकली नोटों का जाल बिछाने की साजिश को पांडेसरा पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने हरिओम नगर सोसाइटी में छापा मारकर नकली भारतीय नोट छापने वाले तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उनके पास से कुल 40,000 का मुद्दामाल जब्त किया गया, जिसमें प्रिंटर, पेपर रीम, कटर, स्केल, तीन मोबाइल फोन और नकली नोट शामिल हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मूलाराम मोतीराम प्रजापति, दिनेशकुमार छोगाराम प्रजापति (18 वर्ष 9 माह) और नारायण छोगाराम प्रजापति, तीनों निवासी हरी ओमनगर सोसाइटी, पांडेसरा के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से 500 के 3, 200 के 3 और 100 के 6 नकली नोट बरामद किए हैं. कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत के निर्देश पर PI एच.एम. गढवी, PI जे.सी. जादव, PI एस.जी. चावड़ा और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से की. सूत्रों के मुताबिक आरोपी दीपावली के दौरान नकली नोटों को बाजार में चलाने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 178, 180, 181 और 54 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह साजिश रच रहे थे.