भारत भूषण साहू, सारंगढ़। किसानों से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को सारंगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में तीन आरोपी अभी पुलिस पकड़ से बाहर है. जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों ने सारंगढ़ इलाके लगभग 300 ग्रामीणों को अपनी जाल में फंसाकर ठग चुके थे. और इलाके में लगातार जाल फैला रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, ग्राम दुर्गापाली में रहने वाला कृष्णा साहू ने थाना सारंगढ़ में गांव के ही शौकीलाल के खिलाफ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर ठगी करने की शिकायत की थी. इस शिकायत के आधार मामले की जांच की गई. इसमें पता चला कि आरोपी शौकीलाल पिता एकादशिया (50 वर्ष) निवासी दुर्गापाली, जितेन्द्र रात्रे पिता हेतराम रात्रे (26 वर्ष) बासीनबहरा, गजानंद पिता माखनलाल निराला (33) पिण्डरी, धनेश्वरी पति शिव नारायण अजय (28) बासीनबहरा, धनीराम साहू छिंद, गौतम जाटवर साल्हे ने एक राय होकर अवैध धन प्राप्त करने की लालच से ऐसे किसान जिनके पास कृषि भूमि नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए उनके बैंक खाते में आ जाने का झांसा दिया. ग्रामीणों से उनके आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी सहित एक-एक हजार रुपए लिए, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है जिनके पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होती है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने करीब 300 किसानों के साथ इस तरह की ठगी किए है, जो आगे और भी बढ़ने की संभावना है. आरोपियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के पढ़े-लिखे युवाओं को भी पैसे की लालच देकर एजेंट के रूप में रखा था. पूछताछ में एजेंट ने बताया कि आरोपियों ने इन्हें भी इस योजना के बारे में झूठी व भ्रमक जानकारी देकर ग्रामीणों से आधार कार्ड व पासबुक की फोटो कॉपी एकत्र करने को कहा था.फिलहाल पुलिस ने जांच में आरोपियों के खिलाफ अपराध सिद्ध पाये जाने पर आरोपी शौकीलाल, जितेन्द्र रात्रे, गजानंद निराला को गिरफ्तार किया गया है. बाकी 3 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी के लिये पुलिस टीम रवाना की गई है. आरोपियों के कब्जे से ग्रामीणों के आधार कार्ड, पासबुक की फोटो कॉपी जब्त की गई है.