दिल्ली। जालसाजों ने अब अपने लपेटे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी ले लिया है। इनके नाम पर लोगों से पैसा उगाही का मामला सामने आने पर पुलिस सक्रिय हुई और एक जालसाज को गिरफ्तार किया है।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर फर्जीवाड़ा करने में जुटा है। ये शातिर शख्स आम लोगों से पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर चंदा उगाही की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं इस जालसाज ने पूर्व प्रधानमंत्री के फर्जी प्रोफाइल पर एडमिन का मोबाइल नंबर और पेटीएम का क्यूआर कोड भी दिया है और लोगों से इसके माध्यम से स्कैन कर चंदे की राशि जमा करने की अपील भी कर रहा है।
पुलिस ने जब इस जालसाज के बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये नंबर मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति का है। वहीं पेटीएम से जब लिंक्ड वॉलेट के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि इसे सोमू नामका शख्स आपरेट कर रहा है। आखिरकार पुलिस ने जाल बिछाकर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर किये गये फर्जीवाड़े की कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद हैं।