कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर के पनिहार, नयागांव और घाटीगांव बरई क्षेत्र में पंचायत चुनाव की बीती रात 200 रुपये के नकली खपाने का मामला सामने आया है. नकली नोट से जुड़े मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेने की बात कही है.
जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी का कहना है कि पंचायत चुनाव के बीच सामने आया यह मामला काफी गंभीर है. ऐसे में स्थानीय टीआई को निर्देशित किया है कि वह इसकी तत्काल जांच शुरू करते हुए दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें.
पंचायत चुनाव के पहले चरण से पहले बीती रात नकली नोट बटने की जानकारी तब सामने आई थी, जब अज्ञात लोगों ने इस पूरे इलाके में 200 रुपए के नकली नोट लोगों के बीच खपाए है. आम लोग भी दुकानदारों के पास नकली नोट से खरीदारी कर गए.
चेतावनी के बाद भी लापरवाही: इंदौर के जिस इलाके में 5 लोगों की हुई थी मौत, वहां फिर पलटी तेज रफ्तार बस, मालिक पर FIR और बसों का परमिट स्थगित
आज सुबह होने पर नकली नोट की पहचान होने के बाद मामला सामने आया. यह नकली नोट किराना, फल सब्जी दुकानदारों को थमा दिए गए थे. फिलहाल खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन एक्शन की तैयारी में जुट गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक