एनके भटेले/मनोज उपाध्याय, भिंड/मुरैना। भिंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मतदान को प्रभावित करने के लिए उपद्रवियों ने भिंड में पोलिंग बूथ पर पथराव किया है। पथराव में एक ASI घायल हो गया है। पत्थर ASI के सिर पर लगा, जिससे उका सिर फट गया। ASI अमित सिकरवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया। ASI इलाज करवाने के तुरंत बाद चुनाव ड्यूटी ज्वाइन कर लिय़ा। पूरा मामला मिहोना थाना इलाके के अस्नेट गांव के पोलिंग बूथ क्रमांक- 148-49 का है। वहीं मुरैना में फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं। पुलिस ने 3 फर्जी मतदाताओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी राजस्थान से मतदान प्रभावित करने आए थे।

BREAKING: भिंड में मतदान शुरू होने से पहले युवक की हत्या, गांव में तनाव की स्थिति, भारी संख्या में पुलिस पहुंची, इधर विदिशा में लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार

भिण्ड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के भिण्ड पुलिस के दाबे की पोल खुल गई। असनेट गांव के पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने पथराव किया है। मिहोना थाना इलाके के अस्नेट गांव के पोलिंग बूथ क्रमांक 148 -49 पर उपद्रवियों ने मतदान को प्रभावित करने के लिए पथराव कर दिया। उपद्रवियों को खदेड़ते वक्त सब इंस्पेक्टर अमित सिकरवार घायल हो गए।अमित सिकरवार को एक पत्थर सर में आकर लगा, जिससे वह घायल हो गए। ASI को मिहोना अस्पताल लाया गया, जहां पर तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद वह फिर वापस असमेट गांव के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कर लिया। हालांकि पुलिस पथराव की घटना को मामूली मान रही है। पुलिस उप अधीक्षक कमलेश कुमार ने कहा कि 100 मीटर में खड़े लोगों को पुलिस द्वारा हटाया जा रहा था, तभी किसी ने अचानक पत्थर मार दिया। जिससे सब इंस्पेक्टर अमित सिकरवार घायल हो गए। पोलिंग बूथ पर सामान्य रूप से मतदान जारी है। स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है।

MP पंचायत चुनाव LIVE: सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान, हरदा में सबसे अधिक 15% लोगों ने किया मतदान

इधर मुरैना में फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं। पुलिस ने 3 फर्जी मतदाताओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी राजस्थान से मतदान प्रभावित करने आए थे। आरोपी बोलेरो गाड़ी से अंबाह विकास खंड की जालौनी पंचायत में फर्जी मतदान करने पहुंचे थे। पुलिस ने इनपर शक होने पर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर बोलेरो को जब्त कर लिया है।

MP पंचायत चुनाव LIVE: 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू, छिंदवाड़ा और आगर मालवा में 12 से अधिक पंच प्रत्याशियों का बेलेट पेपर पर चुनाव चिह्न बदला, कटनी में 95 साल के बुजुर्ग ने किया सबसे पहले मतदान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus