नासिर,उज्जैन। शेयर कारोबारी के दफ्तर पर पहुंचकर क्राइम ब्रांच का अधिकारी और पत्रकार बताकर रुपए ऐंठने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने वॉकी टॉकी, नकली आईडी कार्ड और लक्जरी कार जब्त की है।
शहर के मक्सीरोड़ स्थित शेयर कारोबारी के ऑफिस में पहुंचकर स्वयं को क्राइम ब्रांच भोपाल का अफसर बताने वाले बदमाशों पर शंका हुई तो मैनेजर ने असली क्राइम ब्रांच वालों को फोन लगाकर बुलाया। जब असली अफसर यहां पहुंचे तो नकली अफसरों ने उन्हें भी धमकाकर बैठने के लिये कह दिया। बाद में माधव नगर थाने से पुलिस फोर्सं पहुंची और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से वॉकी टॉकी, नकली आईडी कार्ड सहित भोपाल की नंबर प्लेट और पुलिस लिखी कार जब्त की है।
जब्त कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 8661 पर पुलिस लिखा
पुलिस ने थाने लाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आशुतोष गर्ग निवासी तराना, आशीष चावड़ा निवासी कानीपुरा, सुनील यादव निवासी सांई विहार बताया। इनमें से आशुतोष मेडिकल संचालक है। युवकों से जब्त इनोवा कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 8661 पर पुलिस लिखा है जबकि वॉकी टॉकी सहित अन्य उपकरण भी जब्त किये गये हैं। जांच अधिकारी महेंद्र मकाशरे ने बताया कि पुलिस पकड़े गए युवकों के परिजनों और आपराधिक रिकार्डों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस बात का पता लगा रहे है कि युवकों ने पूर्व में और कहां-कहां इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।
Read More : Big Breaking : पंचायत चुनाव का ऐलान, 3 चरणों में होंगे चुनाव