दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए अवैध रूप से फर्जी राशन कार्ड बनाए थे. अब बीजेपी सरकार गहन जांच करेगी. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के जरूरतमंद लोगों को जल्द से जल्द फर्जी राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे.

उनका दावा है कि हमारी सरकार दिल्ली के असली नागरिकों के हक की लड़ाई लड़ेगी क्योंकि केजरीवाल सरकार ने अवैध रूप से रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर राशन कार्ड बनाए, जिससे दिल्ली के गरीबों को उनके अधिकार से वंचित किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूरे घोटाले की जांच करेगी और गलत राशन कार्ड बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Holi Special Train: होली पर घर जाना हुआ आसान, रेलवे दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को फर्जी राशन कार्ड दिए थे. अब हमारी सरकार न केवल उनकी जांच करेगी बल्कि उन्हें केंसिल करके दिल्लीवासियों के लिए नए राशन कार्ड भी बनाएगी.

प्रवेश वर्मा ने तंज कसते हुए कहा, “जहां केजरीवाल सरकार का फोकस शीशमहल में महंगे जैकूज़ी और नल लगाने पर था, वहीं हमारी बीजेपी सरकार दिल्ली के हर घर में नल से साफ पानी पहुंचाने पर था,” उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में केवल उन्हीं लोगों को राशन कार्ड मिलेगा जो इसके असली हकदार हैं.

125 साल के इतिहास में सबसे गर्म फरवरी, लगातार ठंड के महीनों में रिकॉर्ड तोड़ रहा तापमान; आगे भी मुसीबत

दिल्ली में बुनियादी सुविधाएं होंगी मजबूत

उनका कहना था कि बीजेपी सरकार का लक्ष्य दिल्ली को एक स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित राजधानी बनाना है. बीजेपी सरकार ने वादा किया कि दिल्ली की गरीब जनता को राशन, पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी. प्रवेश वर्मा ने कहा कि जल्द ही हर जरूरतमंद परिवार को राशन कार्ड मिलेंगे.

क्यों जहरीली हो रही यमुना? वजह सामने आने पर हाईकोर्ट ने भी जताई हैरानी, ये है पूरा मामला

बीजेपी सरकार का कहना है कि दिल्ली के असली गरीबों को अब उनका हक मिलेगा और घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार जनता के हित में फैसले ले रही है और आने वाले दिनों में और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे.