टोमनलाल सिन्हा,मगरलोड. धमतरी जिले के वन लिपिक द्वारा फर्जी सील मुहर प्रमानकों में लगाकर हस्ताक्षर करने के विरोध में वन कर्मचारियों द्वारा आज काली पट्टी बांधकर 250 कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. फर्जी सील बनाकर कार्य करने वाले लिपिक को रेंजर भार मुक्त नहीं कर रहा है. जिस वजह से जब तक भार मुक्त नहीं होगा तब तक वन कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन चलते रहेगा.

दरअसल विकासखंड मगरलोड की उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहदी में लिपिक अनिल मरकाम द्वारा फर्जी ढंग से सील मोहर बनाकर प्रमानकों में लगाकर हस्ताक्षर करने के कारण वन कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण कराया गया. जिसे अब तक वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर मोहदी वाय के डहरिया द्वारा अनाधिकृत रूप से रोक कर रखा गया है. वन कर्मचारी संघ द्वारा लिपिक को भार मुक्त करने के लिए बार-बार परिक्षेत्र अधिकारी से निवेदन किया गया, लेकिन उनके द्वारा हठधर्मिता का परिचय देते हुए भारमुक्त अभी तक नहीं किया गया.

जिससे नाराज होकर धमतरी वन मंडल कर्मचारी संघ के 250 वनकर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण करने की मांग को लेकर काली पट्टी लगाकर विरोध कर रहे हैं. स्थानांतरण नहीं करने पर चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी. जिसमें 25 फरवरी को वन मंडल स्तर पर विरोध रैली, 1 मार्च को अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा. इसके साथ ही हड़ताल के दौरान वन में होने वाली क्षति की संपूर्ण जवाबदारी उच्च अधिकारियों की होगी.

इस संबंध में वन मंडल अधिकारी धमतरी अमिताभ बाजपेई ने बताया लिपिक को हटाने की कार्रवाई की गई है. इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर मोहदी वाय के डहरिया ने बताया कि लिपिक को रिलीव कर दिया गया है. शेष जानकारी उच्च अधिकारी से ले लेने की बात कही गई है.

ये हैं इनकी मांगे…

  • परिक्षेत्र लिपिक अनिल मरकाम को तत्काल भारमुक्त किया जाए.
  • परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर को हटाने की कार्रवाई की जाए.
  • बीट निरीक्षण हानि राशि की वसूली समाप्त की जाए.
  • चुनाव कार्य का मानदेय तत्काल दिया जाए.
  • समयमान वेतनमान का लाभ वनकर्मियों को अविलम्ब दिया जाए.