Fake SIM Card Check : देश में नया ‘दूरसंचार अधिनियम 2023’ लागू हो गया है. अब भारत का कोई भी नागरिक अपने जीवनकाल में 9 से अधिक सिम कार्ड नहीं ले सकेगा. इससे अधिक खरीदने पर जुर्माना लगाया जाएगा. इतना ही नहीं गलत तरीके से सिम लेने पर 3 साल की जेल और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.
लेकिन, कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आपकी आईडी पर कोई और सिम चला रहा होता है और आपको पता भी नहीं चलता। ऐसे में कई बार किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा उस सिम का गलत इस्तेमाल किए जाने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.
2 मिनट में जाने आपके नाम पर कोई फर्जी सिम तो नहीं
आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी आईडी पर कितने सिम एक्टिव हैं. आप घर बैठे 2 मिनट में पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने और कौन से नंबर के सिम एक्टिव हैं. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया…
इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें
- सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov..n पोर्टल पर जाएं.
- यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें.
- अब आपकी आईडी से जितने भी नंबर चल रहे हैं, उनकी डिटेल आ जाएगी.
- अगर लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जो आपको नहीं पता तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
- इसके लिए नंबर सेलेक्ट करें और ‘यह मेरा नंबर नहीं है’ पर क्लिक करें.
- अब आईडी में लिखा नाम सबसे ऊपर दिए गए बॉक्स में डालें.
- अब नीचे दिए गए रिपोर्ट बॉक्स पर क्लिक करें.
- शिकायत करने के बाद आपको टिकट आईडी रेफरेंस नंबर भी दिया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक