रायपुर। शिक्षा विभाग का फर्जी ट्रांसफर आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लोक शिक्षण संचालक ने आदेश के फर्जी होने की बात कही है.
एक बार फिर शिक्षा विभाग के नाम पर फ़र्ज़ी लेटर जमकर वायरल हो रहा है. यह चर्चा का विषय इसलिए है, क्योंकि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पहले पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है, ऐसे में ट्रांसफर लेटर वायरल हुआ है. लोकशिक्षण संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि इस आदेश का पालन न करें, यह झूठा आदेश है, फेक है. मंत्रालय में सचिव से पुष्टि कराई गई है, उन्होंने गलत करार दिया है. उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई लिस्ट मंत्रालय से जारी नही हुआ है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी कई लेटर वायरल हो चुके हैं जिसको राज्य के फ़ेक कमेटी ने फ़ेक घोषित किया है.