मधेपुरा। पुलिस ने निगरानी विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले एक शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को निगरानी विभाग का पुलिस पदाधिकारी बताकर सड़क पर वाहनों को रोकता था और लोगों को डराकर पैसे वसूल करता था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति निगरानी विभाग का अधिकारी बनकर सड़क पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है। सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आर्मी टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में सामने आई सच्चाई
पकड़े गए व्यक्ति ने शुरुआत में खुद को निगरानी विभाग का अधिकारी बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विजय कुमार सिंह (34) बताया। वह सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के चंदौर हनुमाननगर वार्ड संख्या-10 का निवासी है और फिलहाल मधेपुरा के भिरखी वार्ड संख्या-22 में किराए पर रह रहा था।
फर्जी पुलिस आईडी बरामद
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक फर्जी पुलिस पहचान पत्र बरामद किया गया जिस पर विशेष ड्यूटी अधिकारी पुलिस, पद-एसआई ऑफिसर, राज्य-बिहार अंकित था। जांच में यह पहचान पत्र पूरी तरह फर्जी पाया गया। स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की कि आरोपी पहले भी इसी तरह अवैध वसूली करता था।
17 लाख लेकर ठगी का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2022 में बिहार एसआई परीक्षा के दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी जिसने उससे 17 लाख रुपये लेकर फर्जी आईडी बनवाई और 15 हजार रुपये मासिक वेतन का झांसा दिया था। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और पूरे मामले की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



