स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट में कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए, और कब कौन सा रिकॉर्ड टूट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बना दिया है, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने, दरअसल पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया है।

और अपने इस दोहरे शतक के साथ ही पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने नया इतिहास बना दिया है। एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है जो पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रिकेट इतिहास में अबतक नहीं कर सका है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में इतिसाह रच दिया। सीरीज के चौथे वनडे मैच में फखर जमान ने नाबाद 210 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी के लिए जमान ने 156 गेंद का सामना किया, जिसमें 24 चौके और 5 सिक्सर उड़ाए। और एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया।

21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपने इस दोहरे शतक के साथ ही पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी बना दिया। उन्होंने सईद अनवर के 194 रन के 21 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सईद अनवर ने भारत के खिलाफ 1997 में चेन्नई के मैदान पर 194 रन की पारी खेली थी।

वनडे में लग चुके हैं कई दोहरे शतक

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में ये 8वां दोहरा शतक है, फखर जमान इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं।

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से रोहित शर्मा 3 बार दोहरा शतक जमा चुके हैं, सचिन तेंदुलकर, वीरेंन्द्र सहवाग भी दोहरा शतक लगा चुके हैं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी दोहरा शतक लगा चुके हैं।