अलवर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की युवती से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद फलाहारी बाबा का मेडिकल चेकअप राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में कराया गया.
फलाहारी बाबा को यूरिन इन्फेक्शन बताया जा रहा है. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें दवाईयां दीं. सोनोग्राफी, एक्स रे, ब्लड की जांच में सबकुछ ठीक पाए जाने पर कैथेटर यानि मूत्र नली को हटा दिया गया और वापस फलाहारी बाबा को जेल भेज दिया गया.
बता दें कि फलाहारी बाबा को पेट में कुछ शिकायत थी, जिसके बाद जेल के कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के डॉक्टर योगेश उपाध्याय ने बताया कि फलाहारी बाबा का सोनोग्राफी और एक्स-रे किया गया. ब्लड टेस्ट भी हुआ. सब ठीक मिलने पर उन्हें कैथेटर हटाकर जेल वापस भेज दिया गया है.
बता दें कि यौन शोषण के आरोप में कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी उर्फ फलाहारी बाबा की ज्यूडिशियल कस्टडी शनिवार को कोर्ट ने 9 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी.
बता दें कि कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी यानि फलाहारी बाबा तब सुर्खियों में आ गए थे, जब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक युवती ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया.