Falgun Month 2024 : फाल्गुन का महीना 25 फरवरी से शुरू हो चुका है और इसका समापन 25 मार्च, दिन सोमवार को होगा. शास्त्रों में फाल्गुन माह से जुड़े कुछ नियम बताये गए हैं जिनका पालन करना चाहिए. साथ ही, इस माह में कुछ चीजों का विशेष रूप से दान किये जाने का भी विधान है.

आइये जानते हैं कि फाल्गुन माह में कौन सी चीजों का दान करना चाहिए, क्या है उसका महत्व एवं उससे मिलने वाले लाभ.

गुलाल का दान (Falgun Month 2024)

फाल्गुन के महीने में गुलाल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. यह माह रंगों का माना जाता है. ऐसे में अगर इस माह में गुलाल, रंग, अबीर आदि का दान किया जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और पारिवारिक प्रेम भी बढ़ता है.

मोरपंख का दान (Falgun Month 2024)

मोरपंख श्री कृष्ण का प्रिय है और यह माह भी श्री कृष्ण को समर्पित है. ऐसे में इस माह में मोरपंख का दान करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. घर को लगी बुरी नजर भी उतरने लग जाती है.

बेलपत्र का दान

फाल्गुन माह में बेलपत्र का दान करना भी शुभ माना गया है. असल में बेलपत्र भगवान शिव को प्रिय है और फाल्गुन माह में ही महशिवरात्रि आती है. ऐसे में इस माह में बेलपत्र का दान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.

बांसुरी का दान

फाल्गुन माह में बांसुरी का भी दान करना चाहिए. ऐसा काहा जाता है कि बांसुरी का दान करने से ग्रह दोष दूर होते हैं और घर में शांति स्थापित होती है. इसके अलावा, कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी मजबूत बनती है और शुभ परिणाम मिलने लग जाते हैं.