Gold And Silver Price: कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. दस ग्राम सोना 55,840 रुपये हो गया है. एक किलो चांदी के रेट में भी गिरावट आई है, और अब यह 64,517 रुपये में बिक रही है.

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी आज कितने पर पहुंच गई है?

इस दौरान चांदी का भाव 767 रुपये की गिरावट के साथ 64,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने का हाजिर भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,820 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी घटकर 21.17 डॉलर प्रति औंस रह गई.

मिस्ड कॉल पर मिलेगी रेट की जानकारी

उल्लेखनीय है कि आप घर बैठे आसानी से इन दरों का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी और आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं.