मनीष राठौर, राजगढ़। मुबारक हो बेटी हुई है! जी हां… सही पढ़ा आपने। बेटी के जन्म पर आपने अफसोस मनाते हुए लोगों को देखा होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नगर खुजनेर से एक ऐसी तस्वीर निकलकर आई है, जो उन लोगों के लिए सीख जो बेटियों से करते हैं नफरत और उन्हें ‘बोझ’ समझते हैं। राजगढ़ जिले के नगर खुजनेर में घर में बेटी के जन्म पर परिवार ने ऐसा जश्न मनाया कि हर कोई उनका कायल हो गया। 

https://youtu.be/Byhe9dyeGlU

इसे भी पढ़ेः दिल दहला देने वाला हादसा: पैरा में खेल रहे थे बच्चे, अचानक लगी भीषण आग, 3 साल के मासूम की जलकर दर्दनाक मौत

सोमवार को जब अस्पताल से लेकर मां अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। साथ ही पटाखे फोड़कर जमकर डांस किया। इस दौरान घर को अच्छे से सजाया गया था। बेटी के जन्म पर जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ेः राजधानी में जानलेवा स्टंट: बीच सड़क पर स्टंट करते बाइक से गिरे युवक-युवती, इधर चलती बाइक में लगी आग, VIDEO हो रहा VIRAL

नाना-नानी ने पूरे मोहल्ले में बंटवाई मिठाई 

दरअसल  खुजनेर निवासी लखन प्रजापति की पत्नी की यह दूसरी डिलीवरी थी। पहले भी लड़की को जन्म दिया था। अब दूसरी बार भी लड़की को जन्म दिया। इस मौके पर बच्ची के नाना पप्पुलाल प्रजापति और नानी ने पूरे मौहल्ले में मिठाई बंटवाई।

 

वहीं एम्बुलेंस से बच्ची और उसकी मां को अस्पताल से घर लाते वक्त पूरे मोहल्ले में ढ़ोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा आतिशबाजी के साथ स्वागत सम्मान किया।

इसे भी पढ़ेः अनुशासन की पाठशाला में ट्रेनिंग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स हुए अनुशासनहीन, बीच सड़क पिटाई का वीडियो वायरल

एम्बुलेंस चालाक शॉल-श्रीफ़ल देकर किया सम्मानित 
इस दौरान एम्बुलेंस चालाक का भी परिवार ने शॉल-श्रीफ़ल और साफा बांदकर सम्मान किया। इस मौके पर घर पर समाज  के कई लोग मौजूद थे। सभी लोगों ने उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी दोनों ही एक ही मां के पेट से जन्म लेते हैं। उनमें मां-बाप का खून होता है। हमारे समाज में जब बेटे के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं तो बेटी के जन्म पर क्यों नहीं? अगर सभी लोगों के बेटे ही हो जाएंगे तो बहू के लिए बेटियां कहां से लाओगे।

इसे भी पढ़ेः हत्याकांड मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार: सुपारी देकर जिम संचालक की करवा दी थी हत्या, राजधानी में पकड़ा गया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus