तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर हादसे के शिकार हो रहे है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हुए हैं।

हादसा एमपी के मैहर जिले के NH-30 के ग्राम कंचनपुर के पास का है। छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रहा परिवार की तेज रफ्तार कार NH-30 पर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें कार सवार चार लोग घायल हुए हैं। कार में एक मासूम बच्चे समेत चार लोग सवार थे जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामला नादान देहात थाने के कंचनपुर के पास का है। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से कार से निकाला गया और उपचार के लिए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर नादन देहात थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।

अनूपपुर में बाइक सवार की मौत

न्यामुद्दीन अली अनूपपुर। जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की 40 वर्षीय गया प्रसाद की मौत हो गई। अनूपपुर से अपने घर जा रहे बाइक सवार गया प्रसाद सड़क किनारे रखे ड्रम में टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना कोतमा थाना क्षेत्र के बुरहानपुर के पास की है।

दमोह में यात्री बस पलटी

बीडी शर्मा, दमोह। जिले में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है। बस दमोह से जबलपुर जा रही थी तभी जबेरा थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना पर तहसीलदार विवेक व्यास सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus