सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रिंवा बारले की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने राजीव भवन पहुंचे थे. अपनी पीड़ा बताने के लिए सुबह 9 बजे से इंतजार में बैठे परिजनों को जब पुलिस ने मुख्यमंत्री से मिलने से रोका तो उन्होंने जमकर हंगामा मचाया. कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस वाले समझाते रहे लेकिन हो-हल्ला चलता रहा.

इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे. इस दौरान रिंवा बारले हत्या की जांच की मांग को लेकर तेलीबांधा रहवासी परिजन मुलाकात करने पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि सुबह 9 बजे से सीएम के इंतजार में अपने छोटे बच्चे को लेकर आए हैं. पुलिस ने पहले सीएम से मिलवाने का आश्वासन दिया, फिर जब सीएम राजीव भवन से जाने लगे तो बीच में ही रोक दिया गया. इस बात पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया.

मृतिका रिंवा बारले के परिजन राजेन्द्र ने चर्चा में बताया कि 3 नवंबर को हमारी भतीजी की हत्या आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमेठी के पास हुई थी. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मृतका के पति को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अंत में वे यह भी लिखते हैं कि उसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं. हम इसी बात की उचित जांच के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे. हमारी मांग है कि जो चार-पांच लोग इस घटना में शामिल होंगे, उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.

महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

परिजनों के हंगामा मचाने पर महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने संज्ञान लेते हुए कहा कि किसी भी महिला का मामला हो तो वह महिला आयोग का मामला बनता है, और यदि कोई एक महिला भी प्रताड़ित हो रही हो तो हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस पूरे मामले का संज्ञान लें. यह मामले में मुझे समझ नहीं आ रहा था, क्योंकि पीछे से बहुत भीड़ थी. अभी बुलाकर उनसे पूछा है. उनकी मांग है कि एक व्यक्ति नहीं है कई लोगों का मिलाजुला षड्यंत्र है. इस मामले में एसपी से मौके पर बात की है. एसपी ने उन्हें अपने पास बुलाया है और उसके बाद मैंने उन्हें महिला आयोग बुलाया है, जिससे पूरे तथ्यों को नोट किया जा सके और घटना की निगरानी की जा सके.

एसएसपी ने टीआई को दिए जांच के आदेश

मामले में एसएसपी अजय यादव ने बताया कि अज्ञात महिला का शव आरंग में मिला था, फिर शिनाख्त की गई, पुलिस ने जानकारी निकाली तो पता चला कि महिला की हत्या उसके पति ने की है. पति के निशानदेही से सारी चीजे जब्त हुई, केस भी बना दिया गया है, और आरोपी पति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लेकिन अब मृतका के परिजन आरोप लगा रहे है कि वो अकेला अपनी पत्नी को बाइक से इतनी दूर ले जाकर उसे पेड़ से लटकाकर नहीं मार सकता. इसमें उसके ससुराल के अन्य लोगों का भी हाथ होगा. मैंने इस मामले में टीआई को जांच के आदेश दिए हैं.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=B3Mn_wLzPD0[/embedyt]