रोहित कश्यप, मुंगेली।जिले में चौबीस घण्टे के भीतर कोरोना के सैकड़ो मामले सामने आचुके है ..आंकड़ों की बात करे तो पिछले तीन दिनों में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है..जिले में कोरोना के चपेट में कौन आम औऱ कौन खास ,है वर्ग कब लोग चपेट में आ जा रहे है..आलम ये है कि कलेक्टर परिसर से लेकर जिला पंचायत व थाने से लेकर एसबीआई बैंक के दफ्तर में कोरोना ने पैर पसार लिया है..

 

इसी कड़ी में जिले के लोरमी इलाके जीसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए .जानकारी के मुताबिक धर्मजीत सिंह का बिलासपुर जिले में सैम्पल दिए थे जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में परिजनों ने दाखिल कराया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है..लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में विधायक धर्मजीत सिंह ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से असहज महसूस कर रहे थे ..लगातार फीवर हो जा रहा था जिसके बाद उन्होने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बहरहाल उन्होंने अपने सम्पर्क में आये सभी लोगो से कोरोना जांच करवा लेने की अपील की है ..इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि असहज महसूस करने व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 13 सितंबर को अपने जन्मदिन को भी मनाना मुनासिब नही समझा ..

इधर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले के गृह ग्राम दशरंगपुर में कोरोना का कहर बरप रहा है जहां इस गाँव मे ही करीब दो दर्जन कोरोना के मरीज 24 घण्टे के अंदर पाये गए है जिसमे से बड़ी संख्या में उनके परिवार के लोग भी शामिल है .बताया जा रहा है उनके भाई-बहु और नाती व दर्जन भर उनके रिश्तेदार कोरोना से संक्रमित है …वही कोरोना का कहर पुलिस विभाग में भी ख़ासा देखने को मिल रहा है यही वजह है कि फास्टरपुर, लोरमी,लालपुर,सरगांव के बाद अब पथरिया थाने के स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद थाने को सील कर दिया गया है..जिसमे थानेदार से लेकर कई पुलिस कर्मी संकमण के चपेट में है बहरहाल अस्थायी रूप से दूसरे जगह पर थाने का संचालन अन्य स्टॉफ के सहारे संचालित किए जाएंगे… इसके अलावा कोरोना ने कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर जिला पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों को भी अपने चपेट में ले लिया है..