हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस की मार झेल रहा है, वहीं एंटी फंगल इंजेक्शन की किल्लत से मरीजों के परिजन परेशान हैं. इसी इंजेक्शन की किल्लत के चलते इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजनों ने हंगामा कर दिया. इंजेक्शन न मिल पाने के कारण परेशान हुए परिजनों ने सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट की बैठक में भी घुसकर जमकर हंगामा किया.

बता दें कि पिछले 48 घंटों से बड़ी संख्या में परिजन एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन कक्ष के बाहर इंजेक्शन के लिए बैठे हुए थे. इस दौरान परिजनों ने कहा कि इंजेक्शन को लेकर न ही हॉस्पिटल वाले ठीक से जवाब दे रहे हैं और न ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कोई जवाबदार है. शहर में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर गया है. जिससे शहर में तेजी से इस इंफेक्शन के एंटी फंगल इजेंक्शन की मांग बढ़ती जा रही है.

इसे भी पढ़ें : अजब-गजब: यहां कर्फ्यू का पालन न करने वालों को पुलिस लगवा रही उठक-बैठक, गुलाब लेकर लेनी पड़ती है ये शपथ…

वहीं परिजनों के हंगामे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग के बाद मंत्री, सांसद और अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि अब जितने इंजेक्शन आएंगे, उसे सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा. साथ ही इंजेक्शन सीधे हॉस्पिटल भेजे जाएंगे. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंजेक्शन किसे लगना है और किसे नहीं लगना है, इसका निर्णय हॉस्पिटल पर प्रबंधन ही करेगा.

इसे भी पढ़ें : MP में कोरोना से मौतों पर सियासत तेज, कैबिनेट मंत्री ने कहा- सोनिया और कांग्रेस इटली के इशारे पर चल रही है

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें