वाराणसी. आज भी घर वाले लड़कियों की शादी भेड़-बकरियों की तरह मर्जी के खिलाफ कर देते हैं. युवतियों को जीवन साथी चुनने नहीं देने की वजह से कई जगहों में प्रेमी-प्रेमिका मौत को गले लगा लेते हैं, तो कहीं भागकर विवाह रचा लेते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. परिजन एक युवती की शादी जबरदस्ती कर रहे थे. धूमधाम से तैयारी चल रही थी, लेकिन बारात आने से पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

पूरा मामला वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र का है. एक गांव में बीती रात को बारात आने से पहले ही हल्दी व मेहंदी रस्म अदायगी के बाद दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है. फरार दुल्हन की बुधवार यानि आज ही क्षेत्र स्थित एक लॉन में बारात आनी थी. लेकिन बुधवार की सुबह ही दोनों प्रेमी युगल घर छोड़कर भाग निकले. सुबह जब फरार दुल्हन को घर पर मौजूद रिश्तेदार-नातेदार व परिजन तलाशना शुरू किया तो पता चला कि बारात आने से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. परिजनों ने फरार दुल्हन के मोबाइल पर जब बात करना चाहा तो मोबाइल बंद बताने लगा. परिजनों बुधवार की सुबह मिर्जामुराद थाने पहुंच इसकी लिखित सूचना दी.

इसे भी पढ़ें – सुहागरात के बाद सुबह घर छोड़कर भागा दूल्हा, नई नवेली दुल्हन परेशान, जानिए पूरा मामला

मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात बारात आने से पहले ही एक प्रेमिका गांव में साइबर कैफे चलाने वाले एक प्रेमी युवक के साथ फुर्र हो गई. फरार दुल्हन की आज बुधवार को वाराणसी शहर से बारात आने वाली थी. रात को बड़े धूमधाम से फरार दुल्हन की हल्दी व मेहंदी रस्म भी पूरी हुई. परिजन बारातियों का स्वागत करने के लिए क्षेत्र के लॉन में व्यवस्था करते रहे. इधर घर पर महिलाएं ढोल नगाड़े के साथ मंगल गीत गाती रही. वहीं, प्रेमिका दुल्हन बनने से पहले ही गांव के एक साइबर कैफे चलाने वाले एक प्रेमी के साथ हल्दी और मेहंदी रचाने के बाद फरार हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक