जशपुर. दिवंगत पत्रकार विश्वबंधु शर्मा की पत्नी ललिता शर्मा को राज्य शासन द्वारा संचार प्रतिनिधि कल्याण कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार द्वारा जशपुर प्रेस क्लब के सहयोग से उक्त राशि का चेक ललिता शर्मा को प्रदान किया गया.

उल्लेखनीय है कि विश्वबंधु शर्मा लंबे समय से जशपुर जिले में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे. पिछले 28 दिसंबर को उनके आकस्मिक निधन के बाद परिजनों ने शासन से आर्थिक सहायता की मांग की थी. सहायक जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार और जशपुर प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों की मदद से संचार प्रतिनिधि कल्याण कोष से आर्थिक सहायता के लिए उनकी पत्नी ललिता शर्मा ने आवेदन कर शासन से आर्थिक सहायता प्रदान की.

5 लाख की आर्थिक सहायता

अपर संचालक, जनसंपर्क संचालनालय अटल नगर रायपुर के पत्र क्रमांक 3213 दिनांक 22 जून के अनुसार संचार प्रतिनिधि कल्याण कोष से स्वीकृत आर्थिक सहायता रुपये 5 लाख का चेक सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर को भेजा गया है.

पत्रकारों ने जताया आभार

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित जनसंपर्क कार्यालय जशपुर में सहायक जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार द्वारा उक्त पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक विश्वबंधु शर्मा की पत्नी ललिता शर्मा को सौंपा गया. तत्काल आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया में सतत सहयोग के लिए जशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास पांडेय ने सभी पत्रकारों की ओर से सहायक जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने कहा कि जशपुर जिले में जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार ने शासन और पत्रकारों के बीच महत्वपूर्ण सेतु की भूमिका को भलिभांति निभाई है. इससे पहले कोरोना के दौरान पत्थलगांव के पत्रकार स्व. मनोज अम्बस्थ की पत्नी स्नेहलता अम्बस्थ को भी शासन से त्वरित आर्थिक सहायता दिलवा कर सराहनीय योगदान दिया था.

इसे भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात : कोरिया जिले के बहरासी पहुंचे CM बघेल, जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की