कुमार इंदर, जबलपुर। कोरोना से मौत होने के बावजूद भी पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दोने के मामले में मंगलवार जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) में सुनवाई हुई। कोरोना से मौत पर महिला डॉक्टर के परिवार को मुआवजा नहीं मिलने पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार समेत हेल्थ डायरेक्टर व रायसेन जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट ने सभी से एक सप्ताह के अंदर जवाब पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट में मंगलवार को 4 मामले में जवाब मांगा है।
इसे भी पढ़ेः Corona से मौत पर एमपी में मिलेंगे 50 हजार रुपए
दरअसल महिला डॉक्टर आयुष डिपार्टमेंट में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात थी। डयूटी के दौरान महिला डॉक्टर की कोरोना संक्रमण (corona infection) के कारण 2 मई, 2021 को मौत हो गई थी। मुआवजे के लिए परिवार हर जगह फऱियाद लगा चुका है। बावजूद इसके पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिल रहा है। RTPCR टेस्ट ना होने का हवाला देकर महिला डॉक्टर के परिवार को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर परिवार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बता दें कि सरकार ने कोरोना वारियर्स को 50 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक